देवघर, सितम्बर 10 -- मधुपुर (देवघर)। माइनस 50 डिग्री तापमान वाले लद्दाख में देश की रक्षा के लिए तैनात मधुपुर प्रखंड के कजरा गांव के सपूत नीरज कुमार सोमवार को शहीद हो गए। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर से दब जाने के कारण उनकी मौत हो गई। ढाई साल पहले नीरज अग्निवीर के रूप में भर्ती सेना में बहाल हुए थे। अनिल चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र नीरज की शहादत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना के बाद माता-पिता, छोटे भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार लद्दाख में शहीद के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर मधुपुर लाया जाएगा। संभावना जतायी जा रही है कि बुधवार तक शहीद का शव मधुपुर पहुंचेगा। जवानों को करना पड़ता है चुनौतियों का सामना लद्दाख के अत्याधिक ठंडे व कम ऑक्सीजन वाले मौसम में जवानों को कई प्रकार की चुनौ...