नई दिल्ली, अगस्त 21 -- न्यू कार सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम यानी BNCAP के आने से देश में बिकने वाली कारों को यहां की कंडीशन के हिसाब से सेफ्टी रेटिंग मिल रही है। BNCAP में सेफ्टी कारों की लिस्ट तेजी से लंबी हो रही है। इस क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली कारों को ग्राहकों का प्यार भी मिल रहा है। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को 2023 में शुरू किया गया था। जिसमें पैसेंजर व्हीकल को टक्कर में उनकी सेफ्टी के लिए 1 से 5 स्टार के बीच रेटिंग दी जाती है। हम यहां BNCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली 7 SUVs के उनके एडल्ट और चाइल्ट की सेफ्टी का स्कोर भी बता रहे हैं।1. Tata Harrier EV and Mahindra XEV 9eएडल्ट सेफ्टी: 32/32, चाइल्ड सेफ्टी: 45/49 अपने-अपने ब्रांड के प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा हैरिय...