मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर। नगर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 77वां गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। समारोह के मुख्य अतिथि और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सलामी दी। साथ ही परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एवं परेड कमांडर प्रथम गायत्री यादव क्षेत्राधिकारी लाइन के साथ रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सत्यनिष्ठा, स्वतंत्रता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में हर्ष फायरिंग की गई। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प...