मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 27 -- बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा देश का 22वां और राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट कहलाएगा। अभी देश में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हैं, इनमें सिर्फ 12 पर ही विमानों का परिचालन शुरू हो पाया है। शेष एयरपोर्ट के निर्माण के लिए तैयारियां जारी हैं। सुल्तानगंज में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर वायुयान संगठन निदेशालय ने साइट क्लियरेंस आवेदन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने भागलपुर के डीएम को पत्र भेजकर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। निदेशालय ने डीएम से चार बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। इनमें सर्वे ऑफ इंडिया 1:50000 स्केल का टोपोग्राफी मैप देने को कहा गया है। इस मैप में प्रस्तावित एयरपोर्ट साइट के 30 किलोमीटर की परिधि का कंटूर भी बताना है। कंटू...