मैनपुरी, अगस्त 14 -- क्षेत्र के औडेन्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका दिवस मनाया गया। इस दौरान प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने कहा कि भारत का विभाजन देश के लिए किसी विभीषिका से कम नहीं था। जिसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है। ब्रिटिश शासन ने पाकिस्तान को 1947 में भारत के विभाजन के बाद एक मुस्लिम देश के रूप में मान्यता दी थी। लाखों लोग विस्थापित हुए थे। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए जख्म भरा रहा है। यह जख्म आज तक ताजा है, भरा नहीं है। 14 अगस्त को देश का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बना। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसरगण, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...