रुडकी, अगस्त 16 -- इनरव्हील क्लब रुड़की ने शुक्रवार को खंजरपुर सरकारी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। वक्ताओं ने झंडा फहराकर छात्रों को देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति से प्रेरित सुंदर कविताएं और गीत सुनाएं। विद्यालय के प्राचार्य और क्लब अध्यक्ष रजनी नागपाल, पूर्व अध्यक्ष रमा भार्गव ने बच्चों को देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान सुरेंद्र वाधवा, चंचल वाधवा, संगीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...