मधुबनी, सितम्बर 26 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय उच्चैठ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से एनएसएस स्थापना दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान पर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार पाठक ने की। उन्होंने बताया कि देश और समाज के विकास में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद आदि महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने की सलाह दी तथा विद्यार्थियों को समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रिंकु कुमारी ने विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को एनएसएस के महत्व एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। साथ ही वर्तमान परिवेश में एनएसएस की उपयोगिता पर भी चर्चा की। इसके अंतर्गत ...