अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भीटी मंडल के प्रभारी वरिष्ठ नेता केके मिश्र पप्पू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश और समाज की सेवा में लगा है, जिससे हमारा देश उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। केके मिश्र भीटी मंडल में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, सेवा पखवाड़ा अभियान, मतदाता पुनरीक्षण अभियान, आत्म निर्भर भारत एवं स्वच्छता कार्यक्रम के संबंध में आयोजित मंडल कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न अभियानों पर विस्तृत चर्चा की। मंडल अध्यक्ष अमरजीत वर्मा की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में जिला मंत्री संजय सिंह, जगदीश राजभर, ओम प्रकाश उपाध्याय, राकेश मिश्र, कौशलेंद्...