गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। सत्य और धर्म के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों फतेह सिंह छह वर्ष व जोरावर सिंह नौ वर्ष के 321 वें बलिदान दिवस वीर बाल दिवस को लेकर रविवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर विचार संगोष्ठी आयोजित किया गया। पदाधिकारियों ने वीर शहीदो के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि हमारे देश के नागरिकों का नैतिक मूल्य ऊंचा हो, इसके लिए हमारे इतिहास हमारे आदर्श है। इस प्रेरणा के लिए उन्होंने लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने स्वयं के लिए नहीं बल्कि देश व धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने एक प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मुग़ल आक्रा...