औरैया, जनवरी 1 -- देशी शराब के ठेके पर कार्यरत एक सेल्समैन के साथ गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के अनुसार पीड़ित जितेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला द्वारिकागंज थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात ज्यौंरा स्थित देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। 30 दिसंबर 2025 को शाम करीब आठ बजे वह ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान ग्राम ज्यौंरा निवासी मोनू शुक्ला और आशु दुबे ठेके पर पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर जब राहगीर बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौ...