गाजीपुर, जून 14 -- दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से बिहार के दो युवकों को 60 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक हरिमाधव पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को वह क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर रक्सहां बाईपास चौराहा के पास से 24 वर्षीय आशुतोश सिन्हा पुत्र संतोष कुमार सिन्हा निवासी ग्राम रामगरिया थाना टाउन जिला आरा भोजपुर बिहार को 30 पाउच देशी शराब के साथ पकड़ा। वहीं दूसरी तरफ उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार की रात रक्सहां बाईपास चौराहा से पहले नहर पटरी सड़क पर 21 वर्षीय राहुल कुमार पटेल पुत्र राजू प्रसाद निवासी ग्राम रामगरिया, आरा भोजपुर बिहार को 30 पाउच देशी शराब के साथ पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...