चंदौली, अगस्त 30 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लेड़ूआ ग्राम सभा के नाम से दर्ज देसी शराब की दुकान बीते चार साल से मवई कला ग्राम सभा में संचालित किया जा रहा है। शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों ने देशी शराब की दुकान नहीं हटाया। इससे नाराज होकर महिलाओं ने शुक्रवार को मवईकला गांव स्थित देशी शराब की दुकान के समीप धरना प्रदर्शन कर विरोध जताई। इसकी जानकारी होने पर आबकारी विभाग और पुलिस ने पहुंचकर महिलाओं को शांत कराया। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि लेड़ूआ ग्राम सभा के नाम से दर्ज देसी शराब की दुकान बीते चार साल से मवई कला ग्राम सभा में संचालित किया जा रहा। इससे घर के सदस्यों को दारू पीने की लत लग गई। वही शराब पीकर कई घरों में आयेदिन मारपीट हो रही है। शराब की लत के कारण आभूषण सहित अन्य सामान घर के सदस्य बेच दे रहे है। आरोप लगाया कि बी...