मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने माल रोड से चैकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर का पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस माल रोड पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए पकडा गया। पुलिस ने पकडे गए आरोपी नकुल निवासी संजय मार्ग गांधीनगर से एक 32 बोर का देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...