हाजीपुर, जुलाई 8 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रविवार की देर रात को सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक के पास पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। हालांकि तलाशी लेने के दौरान एक युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। गिरफ्तार युवक सुकेश कुमार करताहां थाना क्षेत्र के मौजापुर गांव निवासी देवेन्द्र पासवान का पुत्र है। वही भागने वाला युवक किशन कुमार उक्त गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया। वही भागने वाले युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना के पुअनि संजीव कुमार ने बताया कि ताजिया जुलूस को लेकर मदारपुर चौक पर पुलिस बल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान लालगंज की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहा था। पुल...