मिर्जापुर, जनवरी 21 -- लालगंज। क्षेत्र के लहंगपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव, कॅरियर मेला एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस, शिक्षक एवं एयर हॉस्टेस बनने की ख्वाहिशें रखन वाले-छात्र-छात्राओं का विशेषज्ञों ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, प्रवेश लेने के लिए संस्थानों के बारे में जानकारी दी। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम ने कार्यकम का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि मायाराम ने मौजूदा दौर में विद्यार्थी केवल डिग्री तक सीमित न रहें, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से प्रशासनिक सेवाओं में जाकर समाज और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाए। कॅरियर मेले में छात्र-छात्राओं ने आईएएस, पीसीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की बाब...