देवघर, जुलाई 8 -- चितरा, प्रतिनिधि। आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा एसपी माइंस चितरा कोलियरी के वर्कशॉप के समक्ष गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मजदूरों को हड़ताल के कारणों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया और सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, रामदेव सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार कोयला खदानों का तेजी से निजीकरण कर रही है, जिससे मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है। आउटसोर्सिंग कंपनियों में मजदूरों से आठ घंटे से अधिक कार्य कराया जा रहा है, लेकिन उन्हें न तो समान काम का समान वेतन दिया जा रहा है और न ही आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है...