रांची, जुलाई 9 -- खलारी संवाददाता। केंद्रीय श्रमिक संगठनों के द्वारा चार लेबर कोड के विरोध में बुधवार को एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल का खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मिला-जुला असर रहा। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीसीएल के एरिया और सीसीएल के पिपरवार एरिया में करीब 50% से अधिक मजदूर हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण कोयला उत्पादन और डिस्पैच रहा प्रभावित: केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में कोयला मजदूरों के हड़ताल पर रहने के कारण कोयला उत्पादन और कोयला के डिस्पैच 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक प्रभावित हुआ है। कोयला डिस्पैच प्रभावित होने के कारण सीसीएल प्रबंधन को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। खलारी कोयलांचल क्षेत्र में बैंक...