प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया वही आज भारत से पीछे हैं। डिप्टी सीएम ने रविवार शाम सिविल लाइंस में शहीद वॉल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और मौलश्री का पौधा लगाने के बाद कही। डिप्टी सीएम ने शहीदों को पुष्प अर्पित करने के बाद कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने वालों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। अब देशवासियों को शहीदों के सपनों को पूरा करना है। जो देश के लिए शहीद हुए, वे हमारे पूर्वज भी हैं और शहीद वॉल पर दीपक जलाना अपने पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर शहीद वॉल के निर्माण में सहयोग देने वाले भारत भाग्य विधाता संस्था के वीरेंद्र पाठक एवं समिति के अन्य सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने इसके विकास क...