हापुड़, अगस्त 26 -- खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देशराज वत्स को अब हापुड़ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह पद बीईओ रचना सिंह के सस्पेंड होने के बाद खाली हुआ था। बता दें कि बीते सोमवार को शिक्षकों का एरियर, अवकाश आवेदन अग्रसारित करने में लापरवाही बरतने पर हापुड़ की बीईओ रचना सिंह को निलंबित किया है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने निलंबन पत्र जारी किया था। अब हापुड़ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी का पद खाली होने के बाद बीएसए ने मुख्यालय बीईओ देशराज वत्स को हापुड़ ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में बीएसए ने आदेश जारी किए हैं। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि निलंबन के कारण हापुड़ ब्लॉक के बीईओ का पद खाली हो गया था। जिसके बाद बीईओ मुख्यालय देशराज वत्स को हापुड़ ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

हिं...