मोहन भट्ट, जून 12 -- उत्तराखंड में वनाग्नि के लिहाज से यह साल राहत भरा रहा है। फायर सीजन समाप्ति की ओर है और अभी तक राज्य में वनाग्नि की 232 घटनाएं हुई हैं, जिनमें करीब 275 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है। यह आंकड़ा बीते वर्ष के मुकाबले करीब 82% तक कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष ज्यादा बारिश से जंगलों में नमी बढ़ी जिससे आग की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगी है।इस साल जंगल की आग की 232 घटनाएं वन विभाग के डेटा के मुताबिक, राज्य में इस साल अभी तक जंगल में आग की 232 घटनाएं हुई हैं। इससे पहले कोरोनाकाल के दौरान 2020 में आग की 135 घटनाएं सामने आई थीं। कोरोनाकाल को छोड़कर इस वर्ष जंगल जलने की घटनाएं बीते 10 वर्ष में सबसे कम हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार से फिर से बारिश की संभावना जताई है ऐसे में फायर सीजन की समाप्ति 15 जून तक इन घटनाओं ...