रुडकी, सितम्बर 5 -- श्री गणेश चौक सेवा समिति रुड़की की ओर से गुरुवार को 33वां गणेशोत्सव मेला एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणेश चौक पर आयोजित कार्यक्रम में फोनिक्स यूनिवर्सिटी के निदेशक चैरब जैन मुख्य यजमान रहे। उन्होंने कहा कि भगवान गणपति प्रथम पूज्य देवता है। इनकी पूजा के साथ ही समस्त कार्य की शुरुआत होती है। मेले का उद्घाटन मेयर अनिता अग्रवाल व प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने करते हुए कहा कि आज के दौर में गणपति महोत्सव अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक पहचान बन रहा है और यह त्योहार पूरे देश में मनाया जाने लगा है जो सनातन धर्म की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...