बोकारो, अक्टूबर 12 -- गोमिया, प्रतिनिधि। भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवाई पर जूता फेंकने तथा लद्दाख के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और वैज्ञानिक सोनम वांगचुक पर देशद्रोह का लगाए गए आरोप के खिलाफ होसिर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मारक के समीप देशभक्त नागरिक मंच की ओर से शनिवार को प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। देशभक्त नागरिक मंच के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि दुनिया से नस्लभेद, जाति भेद व धार्मिक उत्पीड़न को खत्म किया जा रहा है किंतु भारत में जातीय भेद और धार्मिक उत्पीड़न को बढ़ाया जा रहा है। नेशनल क्राइम रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार पिछले 6 सालों में दलित अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। चंडीगढ़ के आईपीएस ऑफिसर स्व पूरण कुमार ने अपने सुसाइड नोट में तेरह पुलिस अधिकारियो...