चतरा, सितम्बर 6 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सोहाद गांव स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रिंसिपल पप्पू कुमार गौतम एवं संचालन शौर्य कुमारी और डफिया परवीन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति पर आधारित प्रस्तुत किए गए देश भक्ति गीत ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए तरह तरह के नृत्य नाटक ने लोगों का मन मोह लिया।बच्चों की कला को शिक्षक और अभिभावको ने खुब सराहा। इस मौके पर नावाडीह पंचायत के मुखिया बसंती पन्ना ,पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह, स...