बिजनौर, अगस्त 15 -- स्वत्रंता दिवस की पूर्व संध्या पर विवेक कॉलेज द्वारा शहीदों को नमन करते हुए गायन प्रतियोगिता सुर संगम का आयोजन किया, जिसमें विवेक विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल निदेशक सहज गोयल कुलपति प्रोफेसर एन के गुप्ता एवं सभी स्कूलों के डीन विभागाध्यक्षों ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। सुर संगम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.कॉम आनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा उमंग चौहान रही। द्वितीय स्थान पर बीएएमएस की छात्रा वंशिका रही। तृतीय स्थान पर हर्षित और कुमकुम रही। सांत्वना पुरस्कार स्तुति, संजना, सबिस्ता और भानू को मिला। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगित...