हापुड़, जून 9 -- स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति द्वारा शहीदों की याद में 10 मई से दस जून तक रामलीला मैदान में शहीद मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में शनिवार की शाम लोकगीतों व रागनी का आयोजन किया गया। कलाकारों ने लोकगीत व रागनी में देश के अमर शहीदों को याद किया। उनकी जाबांजी के किस्सों को रागनी से प्रस्तुत किया। जिससे रामलीला ग्राउंड देशभक्ति के रंग में रंग गया। प्रसिद्ध रागनी गायक महाशय धर्म सिंह भाटी, कल्पना चौधरी, रतिराम भाटी समेत अन्य कलाकारों ने रामलीला मैदान में देशभक्ति के लोक गीत प्रस्तुत किए। उन्होंने शहीद वतन पर कुर्बान होने वाले आजादी के परवानों की जिदंगी के मकसद को रागनी व लोकगीतों से प्रस्तुत किया। इनकी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। सबसे ज्यादा तालियां यह देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का पर बजाई गई। ...