लखनऊ, जनवरी 25 -- देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना से सजे दो दिवसीय तिरंगा उत्सव का रविवार को पेपर मिल कॉलोनी के पार्क में शुभारंभ हुआ। अक्षय समिति और बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित उत्सव में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के साथ ही अन्य स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं सामाजिक सौहार्द और नागरिक एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत गायन और नृत्य की प्रस्तुतियां हुई। वहीं चित्रकला, रंगोली, शंख व कला प्रतियोगिताओं ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। शहर की विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक परंपराओं की प्रस्तुतियों ने उत्सव को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विवेकानंद पॉलीक्लीनिक की ओर से नि:शुल...