हाथरस, जनवरी 26 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाजारों में देशभक्ति कर रंग चढ़ने लगा है। दुकानों में चारों ओर केसरिया, सफेद और हरे रंग की छटा बिखरी हुई है। गंणतंत्र दिवस पर तिरंगे के साथ बैज, रिस्ट बैंड, टीशर्ट पटको की मांग में ईजाफा हो गया है। सोमवार को शहर में प्रमुख बाजारों व स्कूल कॉलेजों में ध्वजा रोहण होगा। वहीं मिठाई की दुकानों पर भी आर्डर के अनुसार मिठाई तैयार की जा रही है। गणतंत्र दिवस के पर्व पर बाजारों में पारंपरिक खादी के झंडे ही नहीं कागज के झंडे भी मिल रहे हैं। बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस के स्टीकर, बैज, रिस्ट बैंड बाजार में उपलब्ध है। युवाओं के लिए टीशर्ट टोपी के साथ जय हिंदी और भारत माता की जय लिखे पटके भी बाजार में बिक रहे हैं। बाइक, ओर कार के डेसबोर्ड के लिए छोटे स्टैंड वाले तिरंगे झंडे की इन ...