मेरठ, जून 15 -- मेरठ। प्रांतीय नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप में शनिवार को प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेला समिति सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रिंस डांस ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति के गीतों पर डांस कर समां बांध दिया। भारत माता के जयकारों से पटेल मंडप गूंज उठा। प्रिंस डांस ग्रुप के मोहक कुमार ने ग्रुप के कलाकारों का परिचय देते हुए कहा कि यह इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता रह चुके हैं। कलाकारों ने देशभक्ति गीत मेरी शान तिरंगा है पर प्रस्तुति दी। कलाकारों की डांस प्रस्तुति से दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। पटेल मंडप तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिव तांडव से कलाकारों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्ण लीला और विष्णु दशावतार पर भी डांस की अद्भुत प्रस्तुति देकर अचंभित कर दिया। डांस ग्रुप के कलाकारों ने फिल्म...