फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 20 -- फर्रुखाबाद। शहर के मुख्यमार्गों पर हाथों में तिरंगा व जुबां पर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए हुए चल रहे लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था। इस दौरान विभिन्न राज्यों की वेशभूषाधारण कर चल रहे लोगों को देखने के लिए भीड़ उमड़ी। मौका था संस्कार भारती की ओर से निकली एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा का। संस्कार भारती की ओर से मंगलवार को रेलवे रोड स्थित पांडवेश्वरनाथ मंदिर से एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा प्रारंभ हुई। सबसे आगे डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में पंजाबी, गुजराती, तमिल, कश्मीरी, महाराष्ट्र आदि राज्यों की वेशभूषाधारण किए लोग हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में भारत माता की झांकी भी शामिल थी। हरिनाम संकीर्तन व मतदाता जागरूकता की ...