रांची, जनवरी 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। देशप्रिय क्लब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती शुक्रवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि एचईसी के पूर्व प्रबंध निदेशक अभिजीत घोष, क्लब के अध्यक्ष कमल कुमार बोस और सचिव प्रणव चौधरी ने नेताजी के व्यक्तित्व पर चर्चा की। मुख्य अतिथि अभिजीत घोष ने उनके जीवन संघर्ष को याद करते हुए युवाओं को उनके अनुकरणीय आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। क्लब के सदस्यों ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। वर दे वीणा वादिनी.., कदम-कदम बढ़ाए जा... और ओ आलोर पथों यात्री... जैसे गीतों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। निवेदिता डांस एकेडमी के कलाकारों ने तृषा तान्या के निर्देशन में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, शिवांशु दास गुप्ता व सुदीप्ता चक्रवर्ती के निर्देशन में गीतों का गायन हुआ। कार...