जमुई, अगस्त 21 -- बरहट । निज संवाददाता जिला के खैरा प्रखंड अंतर्गत मैनीजोर ग्राम में बुधवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना ने पशु पालकों के बीच देशज तकनिकी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया । उक्त कार्यक्रम मे पशु पालन विशेषज्ञ डा. सरोज कुमार ने देशज तकनीक की महत्ता को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने कहा कि पशुओं के समान्य बीमारी की स्थिति मे तुरंत रसायनिक दवाओ का उपयोग उचित नही है। पशुपालकों के पास कई प्रकार के देसी उपाय होते है जिससे पशुओं को ठीक किया जा सकता है। जैसे छीक आने पर सरसो तेल के साथ दो चुटकी हल्दी पिलाना, पेट खराब होने पर गुरहल का फुल खिलाना आदि। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डा. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ये कार्यक्रम बिहार सरकार के जैव विविधता परिषद द्वारा प्रायोजित है और समय-समय पर जिले के अन्य प्रखंडों में इसका संच...