हरिद्वार, जनवरी 19 -- देव संस्कृति विवि के सातवें दीक्षांत समारोह में शिक्षा, संस्कार और साधना का संगम देखने को मिला। 1379 विद्यार्थियों को डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक और डॉक्टरेट की उपाधियां देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को सत्र 2022-23 के 29, 2023-24 के 31 और 2024-25 के 29 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। इसके साथ ही, वर्ष 2023 की टॉपर श्रेया सिंह, 2024 की टॉपर शीतल कक्कड़ और 2025 की टॉपर उपासना शर्मा को विशेष मेडल देकर सम्मानित किया गया। किरन, सविता, रविंद्र बालोदिया, आशीष कुमार, दिलीप सराह, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विपिन पुनियाल, लालिमा बाथम, शिल्पी वर्मा, विद्या सिंह, वंदना, श्रद्धांजलि त्रिपाठी, दिवाकर शर्मा, टिकेश्वर बिसेन, महेंद्र प्रताप सिंह राणा और रजत पांडेय सहित कुल 40 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई। इन शोधार्थियों...