औरंगाबाद, जनवरी 24 -- औरंगाबाद जिले के देव में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आगाज रविवार को होगा। तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव में 25, 26 और 27 जनवरी को विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे। महोत्सव का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद करेंगे। जिला प्रशासन ने शनिवार को सूर्य महोत्सव के आयोजन को लेकर कई निर्देश दिए। कार्यक्रम को लेकर औरंगाबाद सांसद, काराकाट सांसद, औरंगाबाद एमएलसी, सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, देव प्रमुख, उप प्रमुख, देव नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष आदि को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा पर्यटन विभाग के सचिव और निदेशक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया ग...