हरदोई, नवम्बर 6 -- पिहानी। मोहल्ला छिपिटोला स्थित सिंह वाहिनी मंदिर के निकट अमृत सरोवर पर देव दीपावली के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 5100 दीपकों से हुए दीपोत्सव से अमृत सरोवर जगमग हो उठा। रंग बिरंगी झालरों से कार्यक्रम स्थल सराबोर हो गया। दीपोत्सव कार्यक्रम में बरेली से आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। उसके बाद काशी की तर्ज पर मां गंगा की आरती की गई। आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। ईओ अमित कुमार सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि सैफ खां, आरएसएस के नगर कार्यवाह अनुज शुक्ला,विधायक प्रतिनिधि विपिन मिश्रा, पिंटू गुप्ता,सुमन मिश्रा, नीरज सिंह, शानू, राजेश वैश्य, विमलेश तिवारी,अरुण गुप्ता,गोपाल अवस्थी, संजय, अमित सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। घाटों का अनुभव करा रहा था, लोग सुसज्जि...