भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार को प्राचीन बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर को 1100 दीपों से सजाया गया। मंदिर प्रांगण दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। साथ ही महिला श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे रंगों से भव्य रंगोली बनाकर देव दीपावली का उत्सव मनाया। महाआरती सेवा संघ के मीडिया प्रभारी विशाल कुमार ने बताया मंदिर में प्रतिदिन की तरह बाबा भोलेनाथ का विशेष शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में बनी रही। इस दौरान भक्तों ने बाबा के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...