मेरठ, नवम्बर 6 -- हस्तिनापुर। नगर पंचायत हस्तिनापुर, जिला गंगा समिति, नेचुरल साइंसेज ट्रस्ट एवं शोभित विवि द्वारा देव दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार को बूढ़ी गंगा के तट पर स्थित द्रोपदी मंदिर परिसर में भव्य आयोजन हुआ। सवा लाख बत्तियों से गंगा आरती कर परिसर को दीपमालाओं से आलोकित किया गया। पूरा क्षेत्र दिव्य प्रकाश से नहाया नजर आया। बूढ़ी गंगा तट और मंदिर परिसर में दीपदान के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा के जयघोष किए। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। महंत बेगवती एवं महंत शंकर देव के निर्देशन में भक्तों ने सवा लाख बत्तियों से बूढ़ी गंगा की आरती कर दीप प्रज्ज्वलित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्षा सुधा खटीक ने किया। दीपों की सुनहरी लौ से मंदिर का हर कोना आलौकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने दीपदान कर अपने परिवार और समाज की स...