अल्मोड़ा, अगस्त 29 -- चौखुटिया, संवाददाता। जमणिया में 12 साल बाद लगने वाला पाती मेला नंदा मेले के साथ ही शुरू हो गया है। शुभारंभ पर देव-डांगरों के साथ क्षेत्र में झांकी निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देवताओं से आशीर्वाद लिया। जमणिया में 12 साल बाद पाती मेले का आयोजन होता है। इस बार भूमिया देवता के पूजन के साथ यह मेला शुरू हुआ। इसके बाद देव डांगरों संग जमणियां क्षेत्र में झांकी निकाली गई। विभिन्न देव डांगरों को गाजे बाजे के साथ क्षेत्र भ्रमण करवाया गया। अब 31 तक पाती मेले में रात्रि जागरण, मां की स्तुति व देव अवतरण जैसे कार्यक्रम होंगे। लोग गायक व स्थानीय निवासी पूरी रात पैरियू के माध्यम से मां नंदा देवी व उनके भाई हित, घनियाल, लाटू, बिन्सर, दाणू, नागार्जुन आदि देवताओं का गीतों के माध्यम से आह्वान करेंगे। रोज रात माता की आराधना कमी जाए...