महोबा, नवम्बर 2 -- चरखारी, संवाददाता। मिनी वृंदावन के नाम से विख्यात नगर में देवोत्थान एकादशी पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं की भीड़ जुटी। सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जू मेला में परिक्रमा लगाकर महिलाओं ने परिवार की खुशहाली की कामना की। ऐतिहासिक मेला की शुरुआत पर दूर दराज से आए लोगों ने पहुंचकर मंदिरों के दर्शन कर जमकर खरीददारी की। एक माह तक चलने वाले मेला में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। कार्तिक माह में नगर का नजारा वृंदावन जैसा नजर आता है। रियासत काल में नगर में 108 कृष्ण मंदिरों का निर्माण कराया गया जिससे नगर को मिनी वृंदावन कहा जाता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से मांगलिक कार्यक्रमों का आगाज होता है। 142 वें सहस्त्र श्री गोवर्धननाथ जू मेला का आगाज हो गया। यह मेला सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वप...