हाथरस, नवम्बर 1 -- हाथरस, संवाददाता। कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थान एकादशी और प्रबोधनी एकादशीभी कहते हैं। देवोत्थान एकादशी के दिन शनिवार को देव दिवाली मनाई जाएगी। इसी के साथ बैंडबाजा बारात की शुरुआत होगी। देवों के जागने के साथ शुभ कार्यो की शुरुआत होगी। शादी विवाह के लिए शहर के सभी गेस्ट हाउस व धर्मशालाएं बुक हो गई है। शादी वाले परिवार खरीदारी में जुटे हुए हैं। बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ बढ गई है। जुलाई माह में देव चार माह श्यन के लिए क्षीर सागर में चले गए थे। इस कारण शुभ कार्यो पर ब्रेक लगा हुआ था। अब शनिवार को देवोत्थान एकादशी से शुभ कार्यो की शुरुआत होगी। एकादशी की शुरुआत शनिवार सुबह नौ बजकर 11 मिनट से होगी। दो नवम्बर सात बजकर 31 मिनट तक रहेगी। इसलिए देवोत्थान एकादशी व्रत एक नवम्बर को रखा जाएगा। जिसका पारण दो नवम्बर को उदयातिथि...