झांसी, अक्टूबर 29 -- देव उठावनी एकादशी मुहाने पर है। 2 नवंबर को घर-घर पूजन होगा। करीब चार महीने से सोए देवों को जगाया जाएगा। पर्व को लेकर मंदिरों से घरों तक तैयारियां शुरू हो गई। देव स्थानों पर तुलसी-सालिगराम विवाहोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर घरों से मंदिरों तक तैयारियां शुरू हो गइ्र हैं। बाजार तज उठे हैं। फल-फूल, पूजन सामग्री, मिठाई, कपड़ा, बर्तन, कपड़े, कॉस्मेटिक, ज्वैलरी की खरीदारी तेज है। अबकी पूजन के लिए देसी सहित काले कानपुर गन्नों की भी बहार है। हालांकि बीते साल की अपेक्षा इस बार गन्नों के दाम काफी अधिक हैं। सीपरी, सदर, बड़ाबाजार, नगरा, नैनागढ़, बिसाती बाजार, गंज, सुभाषंग, कोतवाली की ढाल, मिठाई वाली गली, चूड़ी मार्केट, मजदूर वाली गली, वासुदेव मार्केट, टंडन रोड, सुभाष बाजार, नंदनपुरा, खातीबाबा, भारत माता मंदिर सहित अन्य स्थानों पर लगने व...