रांची, नवम्बर 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहर में शनिवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवोत्थान एकादशी (प्रबोधिनी एकादशी) पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूजा-अनुष्ठान के साथ मंदिरों में घंटा, घड़ियाल की ध्वनियों के बीच चार मास से शयन में लीन प्रभु के जागने के साथ ही चातुर्मास की समाप्ति हुई। इस अवधि में रुके सभी मांगलिक कार्य अब आरंभ होंगे। मंदिरों से लेकर घरों में भी लोगों ने विधि-विधान के साथ योगनिद्रा में लीन, ईख के आसन में विराजमान प्रभु को वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ जगाया। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। इसके साथ ही, 21 नवंबर से शहर में शादी-ब्याह की शहनाई गूंजेगी और शुभ लग्न में विवाह आदि सभी मांगलिक कार्य होंगे। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में एकाद...