मधुबनी, नवम्बर 1 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में देवोउत्थान (देवउठनी) एकादशी का पर्व शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की गई। शनिवार को तुलसी विवाह का भी कई जगहों पर आयोजन किया गया और लोगों ने विधि-विधान से तुलसी पूजन किया। कई जगहों पर, भक्तों ने पारंपरिक गीत गाकर और भक्तिमय माहौल में भगवान विष्णु को पूजा अर्चना कर मंत्रोचार एवं प्रार्थना करते हुए जगाया। स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री ने बताया कि भगवान नारायण चतुर्मास में योगनिद्रा में आराम करते हैं एवं देवउठाउन एकादशी के दिन जगाये जाते । भक्त मृदंग, झांझ आदि बजाते हैं, मंत्र पढ़ते हैं कि भगवान जागिये, जगत का उद्धार कीजिये । भगवान को जगाते समय स्कंद पुराण के अनुसार निम्न मंत्र को विद्वान द्वारा मंत्रोच्चार...