बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच, संवाददाता। सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवे पुत्र व देवताओं के वास्तुकार व शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती पर शहर व ग्रामीण इलाकों में बुधवार को मनाई गई। विश्वकर्मा मंदिर के अलावा कारखानों, प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना हुई। मुख्य कार्यक्रम शहर के कठौवा दोनक्का के पास स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में संरक्षक एडवोकेट धर्मराज विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी पदम सेन चौधरी व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गणेश प्रसाद विश्वकर्मा रहे। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर त्रिलोकी विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को मशीन, औजार, भवन संरचना और अन्य तकनीकी आधारित वस्तुओं का देवता माना गया है। उन्हें ब्रह्माण्ड का वास्तुकार और संसार के पहले इंजीन...