बदायूं, जनवरी 23 -- भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चुनाव अधिकारी अभय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, योगेश कुमार प्रबंधक भूमि विकास बैंक अलापुर ने संपन्न कराया है। चुनाव अधिकारी अभय कुमार ने देवेंद्र कश्यप को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रमेश चंद्र शाक्य, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इनमें अनुरोध गुप्ता, गोविंद गुप्ता, अनुज शर्मा, मिलन शर्मा, प्रमोद सागर, राजीव यादव, महावीर यादव, श्रीकांत मिश्रा, ऋषिपाल शर्मा, रितेश दिवाकर, टीटू सागर, जहीरुद्दीन, आबिद अंसारी, सरताज अंसारी, उमेश सागर, जयवीर सिंह, अल्ताफ, हेमंत कुशवाहा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...