गोपालगंज, जनवरी 20 -- थावे,एक संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-सीवान रेलखंड पर स्थित देवी हॉल्ट पर सोमवार की सुबह ट्रेन से गिरकर जख्मी हुए युवक की पहचान कर ली गई है। मंगलवार को युवक की जेब से मिले पहचान पत्र की जांच के बाद उसकी शिनाख्त सीवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के पिपरा नारायण गांव निवासी रामनाथ शर्मा के पुत्र संदीप कुमार शर्मा के रूप में की गई है। घायल युवक का इलाज जीआरपी पुलिस की देख-रेख में सदर अस्पताल में चल रहा था। पहचान होने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और युवक को अपने साथ ले गए। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि संदीप कुमार रविवार को ही घर से लापता हो गया था। ...