बंडा (शाहजहांपुर), जून 7 -- शाहजहांपुर जिले के मुरादपुर मोहल्ले में देवी स्थान के निकट टेंट लगाकर खुलेआम मांस बेचे जाने को लेकर शनिवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने इसे गोवंशीय पशुओं की अवैध कुर्बानी बताते हुए आपत्ति जताई और थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि मुरादपुर वार्ड नंबर 9 स्थित देवी मंदिर के पास एक प्लॉट में टेंट लगाकर खुलेआम मांस काटकर बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही वे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वहां कुछ लोग गोवंशीय पशुओं की कुर्बानी कर रहे थे। मंदिर के आसपास गंदगी फैलाई जा रही थी...