गंगापार, सितम्बर 21 -- पितृपक्ष के समापन के साथ ही नवरात्र की तैयारियां तेजी से शुरू हैं। क्षेत्र के प्रसिद्ध उन देवी मंदिरों की साफ सफाई और रंगाई पोताई का काम तेजी से शुरू है, जहाँ नवरात्र में पूरे नौ दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है। मांडा क्षेत्र के खास मांडा पहाड़ पर स्थित सिद्धपीठ माँ मांडवी धाम की साफ सफाई और रंगाई पोताई एक सप्ताह पहले से हो चुकी है। मंदिर के पुजारी प्रिंस द्विवेदी ने जानकारी दी कि मंदिर में नौ दिन दीपक जलाने व आनलाइन माँ की आरती दर्शन के लिए तमाम भक्त उनकी सूची में हैं। तमाम भक्तों ने नवरात्र में मां के मंदिर अखंड दीप जलाने के लिए सूची में अपने आपको दर्ज करा लिया है। मांडा राजमहल की कुलदेवी सिद्ध पीठ मां मांडवी देवी पर पूरे नवरात्र भक्तों की काफी भीड़ रहती है। इसी तरह मांडा खास राजमहल के पूर्वी भाग में स्थित सातों ब...