रांची, जून 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। तुमांग ढुब देवी मंडप के समीप सीसीएल प्रबंधन के द्वारा शनिवार को पेड़ काटने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोहिणी प्रबंधन को पूर्व में भी कहा गया था कि देवी मंडप के समीप पेड़ों की कटाई अभी नहीं करनी है। जबतक की ग्रामीणों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो। लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से मंडप के किनारे जबरन पेड़ों को कटवाया जा रहा है। शनिवार को प्रबंधन के द्वारा मंडप के समीप पेड़ काटने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ढुब कई महिलाएं पहुंच गई और रोहिणी परियोजना के अधिकारियों के साथ जोरदार बहस हुई। प्रबंधन के द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि एक तो प्रबंधन ग्रामीणों के पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है खदान भी घर के नजदीक...