सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- पुपरी। पुपरी शहर स्थित प्रसिद्ध लाल मंदिर(लक्ष्मी नारायण मंदिर) के 75 साल पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। हीरक जयंती पर भव्य व आकर्षक शोभायात्रा शहर में निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर परिसर से पुरुषोत्तम बुबना व बृजेश बुबना के नेतृत्व में निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं के भूमिका में कलाकारों ने अनुपम दृश्य भाव नृत्य के जरिए जगह जगह प्रस्तुत किया। भगवान शिव पार्वती, लक्ष्मी नारायण, मां काली, राधा कृष्ण आदि देवी देवताओं का रूप धारण किए कलाकारों का भावनृत्य आकर्षण का केंद्र रहा है। बैलगाड़ी, घोड़ा गाड़ी व रथ शोभायात्रा में पुरातन काल का बोध करा रहा था। शहर के लोगों ने जगह जगह जेसीबी से फूल व गुलाल की वर्षा कर इसका स्वागत किया। इस दौरान भक्ति गीतों पर कलाकारों की टीम नृत्य प्रस्तुत किया गया...