सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- बयारा। भक्ति में काफी शक्ति होती है,जिनके दिल में देवी-देवताओं के प्रति आस्था व भक्तिभाव होता है उनका जीवन हमेशा सुखी और खुशहाल रहता है। इसलिए सनातन धर्म के मानने वालों को ईश्वर के साथ देवी देवताओं की आराधना पूरे मनोयोग से करने पर मन को शांति मिलती है। ये बातें मंगलवार की रात क्षेत्र के भानपुररानी गांव में स्थापित मां दुर्गा पंडाल में आयोजित कथा में पंडित पुजारी प्रसाद दुबे ने कहीं। उन्होंने कहा कि मानव का जीवन बड़े ही भाग्य से मिलता है इसलिए प्रत्येक मानव को चाहिए कि अपने अच्छे कार्यों व देवी देवताओं की आराधना कर ईश्वर से प्राप्त मानव जीवन को सफल बनाएं। इस दौरान ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, संतोष सैनी, अंशू श्रीवास्तव, प्रिंस कन्नौजिया, विशाल मौर्य, आदेश श्रीवास्तव,नीरज अग्रहरि, रघुराई पाठक, आर्यन श्रीवास्त...